पहले कोरोना, अब HMPV…चीन से ही दुनिया में क्यों फैलते हैं खतरनाक वायरस? 1500 साल पुरानी है इसकी कहानी
January 6, 2025
करीब 5 साल पहले वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी. इस वायरस ने पूरी दुनिया को ‘लॉक’ और ‘डाउन’ कर दिया था. इसके प्रकोप से करीब 71 लाख लोगों की मौत हुई थी. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि आखिर चीन से ही क्यों खतरनाक वायरस फैलते हैं.