चीन के नए वायरस पर आई राहत वाली खबर… HMPV को लेकर एम्स की ओर से आया बड़ा अपडेट
January 6, 2025
Human Metapneumovirus HMPV Update: चीन में एचएमपीवी का खौफ थमता नहीं दिख रहा। अब भारत में भी इस वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस नए खतरे को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच एम्स के डॉक्टरों ने राहतभरी खबर दी है। जानिए एम्स के डॉक्टरों ने क्या कहा।