चीन के बाद अब भारत और हांगकांग में HMPV के मामले, क्या एक और महामारी का डर सच में है
January 6, 2025
चीन में HMPV के बढ़ते मामलों ने दुनिया को परेशान कर दिया है। हालांकि, चीन का कहना है कि यह कोई महामारी नहीं है, बल्कि एक सामान्य सांस की नली का इन्फेक्शन है, जो सही हो जा रहा है। हाल में ही भारत और हांगकांग में HMPV के नए मामले सामने आए हैं।