‘चिंता की जरूरत नहीं, हम स्थिति का नजदीकी से जायजा ले रहे’, HMPV वायरस को लेकर बोले नड्डा, देखें
January 6, 2025
चीन में फैल रहे HMPV वायरस को लेकर भारत सरकार सतर्क है. स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. यह वायरस 2001 से ज्ञात है और हवा के माध्यम से फैलता है. सर्दी और बसंत के शुरुआती महीनों में इसका प्रकोप अधिक होता है. हम नजदीकी से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. देखें…