

मंगलवार की सुबह नेपाल सहित तीन देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 रही, जबकि तिब्बत में 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. बिहार के मोतिहारी और समस्तीपुर सहित कई इलाकों में भी धरती हिली. इन इलाकों में सुबह 6.40 बजे भूकंप के झटके पांच सेकंड तक महसूस किए गए.