

20 साल की उम्र में बेटे को खोने के बाद आज उसके कातिलों को उनके किए की सजा मिली तो एक मां की आंखो से आंसू रुक न सके। लगभग 7 साल के लंबे के इंतजार के बाद कलेजे के टुकड़े को मारने वाले कातिलों को सजा मिली तो पिता भी भावुक हो गए । रुवार को लखनऊ की NIA कोर्ट ने कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड को लेकर 28 आरोपियों को दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया ।