सिर पर चोट के 15 निशान, लीवर के 4 टुकड़े… कितनी बेरहमी से की गई थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या?
January 6, 2025
छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या बेरहमी से की गई थी. उनके सिर पर चोट के 15 निशान मिले हैं. जबकि लीवर के चार टुकड़े, गर्दन टूटी हुई और हार्ट फटा हुआ पाया गया है. इतना ही नहीं बॉडी की 5 पसलियां भी टूटी हुई थीं.