प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी बनी सियासी संजीवनी, PK को असली धार तो CM नीतीश ही दे दिए; जानें कैसे
January 6, 2025
Prashant Kishor Arrest: सोमवार तड़के सुबह जिला प्रशासन ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग के लिए पटना के गांधी मैदान में धरना दे रहे प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि इससे प्रशांत किशोर को राजनीतिक मजबूती मिली और उन्हें छात्र और युवाओं का समर्थन अधिक मिलेगा।