सड़क पर गड्ढा, वाहन के उड़े परखच्चे, 8 जवान हुए शहीद… नक्सली हमले के बाद बीजापुर पहुंच रही NIA टीम
January 6, 2025
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के डीआरजी जवानों पर घातक हमला किया, जिसमें 8 जवान और एक नागरिक ड्राइवर शहीद हो गए. आईईडी ब्लास्ट से वाहन के परखच्चे उड़ गए. तीन दिनों के एंटी-नक्सल ऑपरेशन के बाद लौट जवान लौट रहे थे. एनआईए की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच के लिए पहुंच रही है.