

चीन-मलेशिया के बाद भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद व कर्नाटक के बेंगलुरू में कोरोना जैसे संक्रामक रेस्पिरेटरी वायरस ह्यूमन मेटान्यूरो वायरस (एचएमपीवी) के दस्तक देते ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया। स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने सोमवार को जांच उपचार व बचाव के बारे में विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। तीन से छह दिनों तक इससे संक्रमित व्यक्ति दूसरे को बीमार कर सकता है।