

तिब्बत में आए खतरनाक भूकंप ने चीन और नेपाल के लाखों लोगों को दहशत में ला दिया। भूकंप की वजह कई इमारतों को नुकसान पहुंचा। भूकंप का झटका फील होते ही लोग अपने घरों से बाहर भागने लगे। तीव्रता इतनी तेज थी कि नेपाल के अलावा भारत के कुछ हिस्सों में भी धरती डोल गई। चीन की सेना ड्रोन के जरिए हालात का जायजा ले रही है।