

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार 2013 जैसा उलटफेर होगा और कांग्रेस मजबूत स्थिति में होगी. उन्होंने AAP और BJP पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. यादव ने कहा कि पांच तारीख को दिल्ली की जनता बड़े-बड़े वादों की पोल खोलेगी. उन्होंने महिलाओं को ₹2500 देने का वादा भी दोहराया. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि लोग बुजुर्ग पेंशन और राशन की समस्याओं से परेशान हैं.